पंजीकरण या योजना से संबंधित समस्याओं के लिए कहीं भी अनावश्यक पैसे देने से बचें और जिला कार्यालय में स्थित हेल्प डेस्क पर जाएं। साथ ही अगर कोई आपसे पैसे मांगे तो श्रमिक सहायता केंद्र पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराएं। श्रमिक हेल्पलाइन नंबर : 0172-2971057 टोल फ्री : 1800-180-2129 (श्रमिक सहायता सेवा, सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक - सोमवार से शनिवार)
भारत सरकार द्वारा अंसगठित श्रमिकों के राष्ट्रीय डेटाबेस हेतुू सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक e-SHRAM.gov.in पोर्टल पर या नजदीक के सी0एस0सी0 केन्द्रों पर जाकर अपना यूनिक पंजीकरण नम्बर प्राप्त करें।